My Blog List

Tuesday, April 4, 2023

Tally Prime Features

 

Tally Prime Features

1. Goto or Switch Button

जैसे हम टैली प्राइम को ओपन करेंगे तो सबसे पहले हमें Home Screen दिखाई देगा जिसमे Top Menu में GoTo बटन दिखाई देगा जिसका shortkey alt + g है, जिसके माध्यम से हम Gateway of Tally में रहकर इस विकल्प के माध्यम से विभिन्न Ledgers, Vouchers और Report को Find और Open करने में सहायता करते हैं, यह विकल्प टैली को और easy बनाता है.

2. Create Option

टैली प्राइम को Tally ERP से आसान बनाने के लिए टैली में create किये जाने वाले ledger, voucher, Stock Item, Groups, Price Level, Godown इत्यादि आप्शन को create आप्शन में सम्मिलित कर दिया गया है.

3. Reports

 रिपोर्ट को easy way में विशलेषण करने के लिए एक श्रेणीबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जबकि टैलीप्राइम बड़ी संख्या में रिपोर्ट प्रदान करता है, रिपोर्ट को पढ़ना और समझना समान इंटरैक्शन के साथ सरल होता है।

4. Create Professional GST Invoice

टैली प्राइम का उपयोग करके Professional GST Invoice बनाया जा सकता है, यह पुरे तरह easy और user friendly है जिससे GST Invoice create किया जाता सकता है.

5. Flexible purchase and sales management

Tally Prime में अब Purchase & Sales Management कार्य अब आसानी से किया जा सकता है.

6. Multiple Billing Format

टैली प्राइम में अब हम Multiple Billing Format में बिल तैयार कर सकते है.

7. E-Way Bill

Tally ERP 9 में पहले हमें E-Way Bill बनाने का विकल्प नही मिलता था लेकिन अब हमें Tally Prime में E-Way Bill Generate करने का विकल्प प्राप्त होता है.

8. Oman VAT

Tally Prime Oman VAT को from 16-April-2021 से सभी प्रकार के लेनदेनो में support करेगा Tally प्राइम में इसे एनबले करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करे

1.      Enable VAT

2.      Set VAT registration details

3.      Configure tax rates for VAT

4.      Create duty masters for VAT

5.      Charge VAT in transactions

9. Print logo in Simple Invoice Format

इस नए version में सिंपल invoice में भी लोगो प्रिंट कर सकते है निचे दिए गए स्टेप्स के साथ आप logo set कर सकते है पहले के version में logo प्रिंट में करने समस्या होता था उसे दूर किया गया है

·         The Use Simple Invoice format option को  Yes करे print configurations for an Invoice पर जा कर.

·         The e-Invoicing applicable option को  NO  करे  GST Details under F11 features पर जा कर.

10. Display Modes in Tally Prime

Tally Prime में दो प्रकार के Display Modes दिया गया है Bright और Soft.

While Bright display mode पहले से रहेगा, हम अपने अनुसार डिस्प्ले मोड को change कर सकते है इसके लिए हमें in स्टेप्स को follow करना होगा

> F1 (Help)

> Settings

> Display

> Color & Sound

> Display Mode.

11. E-Invoicing & QR Code

Tally प्राइम e-Invoicing features को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से हम अब e-invoice तैयार कर सकते है.

Bill-wise details in Ledger Vouchers report

जब हम condensed format में वाउचर report प्रिंट करते थे तो , bill-wise details नही दिखाई देता था उसे इस version में सुधार किया गया है.

12. e-Payments –

टैली प्राइम का उपयोग करके अब E-Payment किया जा सकता है, E-Payment के माध्यम से RTGS, NEFT और other Bank Transfer हेतु से सीधे Bank को instruction दिया जा सकता है.

AIAT Institute is the Best Tally Prime Training in Nagpur. Here We Provide Detail Knowledge of Tally ERP 9, Tally Prime, GST, Accounting, TDS, TCS, and Payroll & Provide 100% JOB Placement. AIAT is the Best Platform for who want to make Career in Accounting. Visit www.aiatindia for More Details or You can Call on 960412100.          

CONTACT

AIAT Institute

Address: AIAT Institute, 15 Bhande Plot Umred Road Nagpur.

Phone: 9604121000

Website: www.aiatindia.com

No comments:

Post a Comment