My Blog List

Wednesday, May 20, 2020

अकाउंट‍िंग में छू सकते हैं करियर की बुलंदियां

अकाउंट‍िंग में छू सकते हैं करियर की बुलंदियां
गव्हर्नमेंट के नीतीयोंके कारण पिछले सालो से कॉमर्स की दुनिया पूरी तरह बदल गई है। दस साल पहले जहां कॉमर्स पढ़ने वालों के  लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के अलावा दूसरे विकल्पों का अभाव था, वहीं अब इस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए ढेरों नए क्षेत्र सामने आए हैं, जहां हिसाब किताब रखने के नए तरीके और एक्सपर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। कॉमर्स पढ़ने वालों में एकाउंटेंसी सबसे बेहतर विषय माना जाता रहा है। वर्तमान में भी एक पूरा नया बाजार लिए यह विषय बेहतरीन साबित हो रहा है।
कम समय देकर खुदको अनुभवी  अकाउंटंट बनाके  आप अपनी आमदनी मे काफी बढोतरी कर सकते है और अपने रेज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए एडवांस्ड डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स  बेहतर विकल्प हो सकता है

एडवांस्ड डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन कोर्स 
इस ट्रैनिंग मे पहले तो आपका म्यानुवल एकाउंटिंग का बेसिक पक्का किया जाता है ओर एडवांस्ड टैली, एक्सेल का अध्यावत ट्रैनिंग दि जाती है  साथ मे आज कि सबसे जादा जरुरत याने  GST इनकम टॅक्स टीडीएस  इन सभी का एकाउंटिंग प्रोसेस, बिलींग, कॅल्क्युलेशन, ऑनलाईन  रिटर्न फायलींग का प्रॅक्टिकल ज्ञान दिया जाता है   एकाउंटिंग के जॉब के लिये इंटरव्यू तकनीक के बारेमे ही समजाया जाता है

एकाउंटिंग प्रोफेशन  को आप स्वयम रोजगार के  तौर पे भी अपना सकते है आजकल  तो  घर से काम - ऑनलाइन (Work From Home) काफी चलन बढा  है

कोर्स करणे के लिये क्लिक करे
AIAT Institute, 
15 Bhande Plot, Umreed Road, Near Shitlamata Mandir Nagpur
Mob. 9604121000


No comments:

Post a Comment