Important Interview Tips for Freshers
क्या आपको इंटरव्यू से डर लगता हैं?
क्या आप इंटरव्यू में बोलते बोलते अटक जाते हैं?
क्या आप इंटरव्यू में इंग्लिश में क्या बोलना हैं सोचते ही रहते हैं??
क्या आपको इंटरव्यू में रिजेक्शक का सामना करना पड़ता हैं?
आपके इन सभी सवालों के जवाब …..
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अहम सवाल
पहला जॉब इंटरव्यू आपके करियर का जितना अहम पड़ाव होता है, उतना ही चुनौतीपर्ण भी। इंटरव्यू के दौरान कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब यह तय करते हैं की आप इंटरव्यू में सफ़ल हो पाते हैं या नहीं और आपको कितना पैकेज मिलेगा। आइए देखते हैं एचआर राउंड के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और जानिए कैसे दे सकते हैं उनका सही जवाब।
अपने बारे में बताइए
यह लगभग हर इंटरव्यू में पूछा जाने वाला पहला सवाल है जिसके माध्यम से इंटरव्यूअर आपके विषय में वह बातें जानना चाहते हैं जो अक्सर आपके सीवी में नहीं होती।
आपने यह करियर क्यों चुना?
यह फ्रेशर्स से पूछा जाने वाला एक अहम सवाल है जिसके ज़रिए एचआर यह जानना चाहता है की आप जिस रोल या फील्ड के लिए इंटरव्यू देने आए हैं उसमे आप वास्तव में कितनी रूचि रखते हैं और उसके बारे कितना जानते हैं।
आपका ड्रीम जॉब क्या है?
यह फ्रेशर्स से पूछा जाने वाला एक दिलचस्प सवाल है जिसके जवाब में आप इंटरव्यूअर को अपने जॉब गोल्स और वह चीज़े बता सकते हैं जो आपको उस जॉब के लिए इंस्पॉयर करती हैं।
आप वर्क से रिलेटेड स्ट्रेस और प्रेशर को कैसे डील करते हैं?
READ MORE............
No comments:
Post a Comment