My Blog List

Tuesday, July 19, 2022

GST Rates Hike : Latest Updates

 


GST Rates Hike : Latest Updates

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुश्किलें  और बढ़ गई हैं। कई चीजों पर आज से जीएसटी (GST) चुकाना होगा। इनमें घर-घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें शामिल हैं। इन पर पहले जीएसटी की दर जीरो थे। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की हाल में चंडीगढ़ में हुई बैठक में कई चीजों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था। साथ ही कई चीजों पर जीएसटी की दर बढ़ा दी गई है। ये दरें 18 जुलाई यानी आज से लागू हो गई हैं। जीएसटी काउंसिल के फैसले लागू होने के बाद आज से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं। इन पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी) देना होगा। इस तरह 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से कर लगाने की बात कही गयी है। अभी इसपर कोई कर नहीं लगता है।

आपको बता दें जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू हो गई हैं तो आप जान लें कि कौन-कौन सी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

कौन से सामान रहेंगे जीएसटी मुक्त?

एटलस सहित मानचित्र और चार्ट पर 12 फीसदी शुल्क लगेगा. इसके आलावा अनपैक्ड, अनलेबल और अनब्रांडेड सामान जीएसटी से मुक्त रहेगा.

जानें क्या हुआ महंगा?

महंगा

कितना (जीएसटी)        

दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली

5%

अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे

5%

होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे

12%

टेट्रा पैक

18%

प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प

18%

मैप, एटलस और ग्लोब

12 %

ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स

18 %

आटा चक्की, दाल मशीन  

18 %

अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन

18 %

मिट्टी से जुड़े उत्पाद

12%

चिट फंड सेवा, Bank Cheque

18%

पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड

18 %

क्या हुआ सस्ता?

सस्ता

  पहले (जीएसटी)         

अब(जीएसटी)      

रोपवे के जरिये यात्रियों और सामान लेकर आना जाना

18%

5%

स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण

12%

 5%

शरीर के कृत्र्मि अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस

12%  

5%

ईंधन लागत वाला माल ढुलाई  

18%   

12%

डिफेंस फोर्सेज आयातित खास वस्तु     

  --       

  --     

AIAT Institute provide you Practical GST Training in Nagpur. AIAT provide Detail Knowledge of Accounting, GST, Income Tax and Provide Placement also. We provide Taxation Services also. For any Query Just Call on 9604121000

READ MORE...

No comments:

Post a Comment