My Blog List

Tuesday, August 9, 2022

ITR E-Verification to Be Done Within 30 Days

 


ITR E-Verification to Be Done Within 30 Days

आईटीआर भरने की डेडलाइन (ITR deadline) खत्म हो चुकी है। लेकिन टैक्सपेयर्स के लिए केवल आईटीआर भरना ही काफी नहीं है। आईटीआर भरने के बाद इसका वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है। इसके बिना फाइलिंग की प्रॉसेस तब तक पूरी नहीं मानी जाती है। इनकम टैक्स विभाग ने इस बारे में अहम नोटिफिकेशन जारी किया है।

असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आईटीआर भरने की डेडलाइन (ITR deadline) खत्म हो चुकी है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक रात 11 बजे तक कुल 5.78 करोड़ टैक्सपेयर्स (Income Taxpayers) ने अपना आईटीआर दाखिल कर दिया था। लेकिन टैक्सपेयर्स के लिए केवल आईटीआर भरना ही काफी नहीं है। आईटीआर भरने के बाद इसका वेरिफिकेशन कराना भी जरूरी है। इसके बिना फाइलिंग की प्रॉसेस तब तक पूरी नहीं मानी जाती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने कहा कि आईटीआर वेरिफिकेशन (ITR-V) की अवधि कम करके 30 दिन कर दी है। सीबीडीटी ने एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी। यह व्यवस्था एक अगस्त, 2022 से लागू हो गई है। यानी अगर आपने 31 जुलाई तक आईटीआर भर दिया है तो आपको वेरिफिकेशन के लिए 120 दिन मिलेंगे। लेकिन डेडलाइन के बाद आईटीआर भरने की स्थिति में आपको इसके लिए 30 दिन ही मिलेंगे।

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर इस नोटिफिकेशन के लागू होने के बाद आईटीआर भरा जाता है तो 30 दिन के भीतर आईटीआर वेरिफिकेशन सबमिट करना होगा। यानी आईटीआर भरने के दिन से 30 दिन के भीतर इसका वेरिफिकेशन जरूरी है। अगर कोई टैक्सपेयर 30 दिन की अवधि के बाद आईटीआर वेरिफिकेशन सबमिट करता है तो इसे नहीं माना जाएगा। ऐसी स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि संबंधित टेक्सपेयर ने कभी रिटर्न नहीं भरा। यह टैक्सपेयर की जिम्मेदारी होगी कि वह फिर से डेटा ट्रांसमिट करे और 30 दिन के भीतर आईटीआर वेरिफेकिशन सबमिट करे।

किस पर लागू होगी व्यवस्था

नोटिफिकेशन में साथ ही साफ किया गया है कि अगर आईटीआर डेटा इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांसफर किया जाता है और इसके 30 दिन के भीतर आईटीआर-वेरिफिकेशन सबमिट किया जाता है तो ऐसी स्थिति में डेटा ट्रांसमिट करने की तारीख रिटर्न भरने की डेट मानी जाएगी। विभाग ने साफ किया है कि जिन मामलों में इस नोटिफिकेशन के प्रभाव में आने से पहले रिटर्न भरा जा चुका है, वहां 120 दिन की व्यवस्था लागू रहेगी। जिन मामलों में आईटीआर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भरा जाता है लेकिन वेरिफिकेशन 30 दिन की अवधि के बाद सबमिट किया जाता है, उन मामलों में -वेरिफिकेशन की डेट रिटर्न भरने की डेट मानी जाएगी और लेट फाइलिंग के नियम लागू होंगे।

अगर आईटीआर वेरिफिकेशन तय समय के बाद सबमिट किया जाता है तो यह माना जाएगा कि इसके लिए आईटीआर सबमिट नहीं किया गया। टैक्स विभाग इसे प्रोसेस नहीं करेगा। टैक्सपेयर को फिर से यह डेटा सबमिट करना होगा और 30 दिन के भीतर आईटीआर वेरिफिकेशन सबमिट करना होगा। नेट बैंकिंग, आधार ओटीपी, बैंक अकाउंट, एटीएम, डीमैट अकाउंट और ऑफलाइन तरीकों से आप आईटीआर-वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

READ MORE...

Friday, August 5, 2022

Import and Export Documentation & Procedures

 


Import and Export Documentation & Procedures

Entrepreneurship planning to set up a trading company, or start importing or exporting from India, must understand the stages and stakeholders involved in the process, as well as the regulatory framework and documentation required.

In India, the imports and exports are regulated by the Foreign Trade (Development and Regulation) Act, 1992, which empowers the federal government to make provisions for development and regulation of foreign trade. The current provisions relating to exports and imports in India are available under the Foreign Trade Policy

In this blog, you'll learn all about the import export procedure and documentation and find out about some vital intricacies involved with it.

Did you know?

If you are an export and import business owner and you want to import an item from India, then you must first get the import export code number (IEC number) before doing so. It has lifetime validity.

Export/Import Documentation You Need to Know Before Getting Started

Undoubtedly more advancement in tech has brought ease to each section of business, but it has, somewhere down the line, brought more tricks to scammers also. Hence, the legalities need to be tight enough to protect the money of a common man. How would you acknowledge the authorities that you're doing a 100% legitimate import and export business? You'll certainly need strong documents. But what sort of documentation is needed in the export procedure, and how challenging import export procedure and documentation in India can be? Let's understand about it in detail.

Goods Related Documents

Certificate of Inspection: Inspection Board of India and a few other such organizations approve this vital document to ensure the quality of the products being exported.

Packing List: This document shows how many packages are there, details of what's inside the boxes, and their conditions.

Seller's Bill:  A Seller's bill includes vital data about the products like the amount, blemishes on packing, number of packages, ship's name, delivery terms, destination port, etc.

Testament of Origin: This authentic certification depicts where the goods' production has taken place. Besides that, buyers can avail individual exemptions and taxes through this document.

Payment Related Documents

Letter of Credit: It's a proof issued by the purchaser's bank as a letter to respect the bills of the exporter's bank.

Bank Certificate of Payment: Whenever the importer pays the exporter, the bank issues this certificate as proof.

Bill of Exchange: We can call this document a sort of credit instrument between the exporter and importer.

READ MORE...